लगातार छह तिमाहियों के घाटे से उबरी भारती एयरटेल, अक्तूबर-दिसंबर में 854 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाया

373

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 854 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,035 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आमदनी में सुधार तथा ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से कंपनी मुनाफे में लौटी है। 

अक्तूबर-दिसंबर में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ऊंची 26,518 करोड़ रुपये की एकीकृत तिमाही आय दर्ज की। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि से 24.2 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके घरेलू कारोबार की आय 25.1 फीसदी बढ़कर 19,007 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,194 करोड़ रुपये रही थी। 

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के लिए 28,450 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की वजह से 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे में पहुंच गई थी। सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 23,045 करोड़ रुपये का सबसे अधिक शुद्ध घाटा हुआ था। एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारत और दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने कहा कि, ‘पूरे साल के दौरान कंपनी को काफी उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ा है। इसके बावजूद तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हमारे पोर्टफोलियो के सभी हिस्सों ने मजबूत प्रदर्शन किया है।’ 

प्राप्तियां और ग्राहकों की संख्या बढ़ने से तिमाही के दौरान कंपनी का मोबाइल राजस्व 32.4 फीसदी बढ़ गया। करीब चार वर्ष के अंतराल के बाद कंपनी नए कनेक्शन जोड़ने के मामले में फिर पहले स्थान पर पहुंच गई है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़कर 166 रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 135 रुपये थी। विट्टल ने कहा कि अक्ट्रबर-दिसंबर तिमाही की मुख्य बात यह रही कि हमने अपने वायरलेस कारोबार में 1.3 करोड़ नए 4जी ग्राहक जोड़े। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में हमारी आय करीब 25 फीसदी बढ़ी। 

उन्होंने कहा कि, ‘हम हैदराबाद शहर में वाणिज्यिक नेटवर्क पर लाइव 5जी सेवा का प्रदर्शन करने वाली देश की पहली दूरसंचार कंपनी बन गए हैं।’ भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया है। दिसंबर 2019 में यह 23 रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी के अफ्रीकी कारोबार की आय 22 फीसदी बढ़कर 7,644.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 6,269.2 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर कंपनी के ग्राहकों की संख्या 9.4 फीसदी बढ़कर 41.88 करोड़ से 45.79 करोड़ हो गई।