Tech Mahindra Acquires CTC: टेक महिंद्रा ने खरीदी यूरोप की आईटी कंपनी, 2600 करोड़ रुपए में हुई डील

580
Tech Mahindra

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा ने यूरोप की सीकॉम टेक को आईटी (CTC) की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। सोमवार को कंपनी की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने दो आईटी फर्मों में 25 फीसदी स्टेक लिया है। इस तरह कुल मिलाकर कंपनी ने 33 करोड़ यूरो यानी 2800 करोड़ रुपये के सौदे किए हैं।

टेक महिंद्रा की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस अधिग्रहण से कंपनी की डिजिटल इंजीनियरिंग और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी बिजनेस को मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, सीटीसी का अधिग्रहण टेक महिंद्रा की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है। उसने 31 करोड़ यूरो यानी 2628 करोड़ रुपये में सीटीसी का अधिग्रहण पूरा किया है। कंपनी ने एसडब्ल्यूएफटी और स्योरेंस प्लेटफॉर्म में भी 25 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है, जो कि सीटीसी समूह का ही हिस्सा है। टेक महिंद्रा की इससे पहले की गई बड़ी खरीदारी की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल 2010 में घोटालों में फंसी सत्यम को खरीदा था।