आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,350 अंक के नीचे

395
FILE PHOTO

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक की गिरावट के साथ 38,300 अंक के नीचे आ गया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 90 अंक की गिरावट के साथ 11,350 से भी नीचे आ गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट रही.

प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक गिरावट है. आपको बता दें कि बुधवार को बैंक का शेयर भाव 1.34 फीसदी तक चढ़ गया. दरअसल, चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने बैंक में छोटी हिस्सेदारी ली है. यह हिस्सेदारी ICICI बैंक के हाल में बंद हुए 15,000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू में खरीदी गई है. इस खबर के बाद बढ़त दिखी थी. इसके अलावा कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर में भी बिकवाली रही.

शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर में भी सुस्ती का माहौल है. रिलायंस के शेयर करीब 1 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी.