stock market daily updates: सेंसेक्स 335.30 अंक बढ़कर 59,937.14 पर; निफ्टी 101.80 अंक की बढ़त के साथ 17,847.70 पर पहुंच गया

961
stock market opening
stock market opening

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 335 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी भी 17800 के पार चला गया है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में शनदार एक्शन देखने को मिल रहा है. TITAN कंपनी का स्टॉक करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी पर बैंक और फइनेंशियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. आटो और आईटी शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं.

फिलहाल सेंसेक्स में 258 अंकों की तेजी है और यह 59,859.37 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी 67 अंक बढ़कर 17813 के स्तर पर है. आज के टॅप गेनर्स में TITAN, ICICIBANK, SBI, AXISBANK, HDFCBANK, RELIANCE, INDUSINDBK, KOTAKBANK और WIPRO शामिल हैं.