सेंसेक्स में 85 अंकों की तेज़ी, निफ्टी 18250 के पार बंद, बाजार को मेटल-फार्मा स्टॉक्स ने दिया सहारा

374
share market update daily
share market update daily

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (13 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल व फार्मा शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 36 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ है.

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में रही और यह 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.67 फीसदी की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी रियल्टी में रही और यह 0.72 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. टाटा स्टील के शेयर आज 6 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.