भारतीय शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 39 हजार के पार कारोबार कर रहा है

348
FILE PHOTO

जीएसटी काउंसिल की बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है. इस बैठक में बाइक और स्कूटी के टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर अहम फैसला हो सकता है. वहीं, अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स की बात करें तो ये 200 अंक मजबूत होकर 39,300 अंक के स्तर को पार कर लिया. आपको बता दें कि फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स इस स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो करीब 50 अंक की तेजी के साथ 11,600 अंक के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई इंडेक्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक टॉप पर रहा. बैंक के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा के शेयर में भी तेजी रही. वहीं, गिरावट वाले शेयरों में बजाज, एचयूएल और मारुति शामिल हैं.