सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे

320
FILE PHOTO

देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जून के इन आंकड़ों पर लॉकडाउन का असर दिखा है. इस बार जून में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा और सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 38,100 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है.

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर बीएसई इंडेक्स में टॉप गेनर के तौर पर शामिल हैं. गिरावट वाले बैंकिंग और फाइनेंशल शेयरों में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस आदि शामिल हैं.

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 225 अंक की बढ़त के साथ 38,407 अंक पर रहा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 53 अंक की तेजी रही और यह 11 हजार 322 अंक रहा.