मंगलवार को सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

214
FILE PHOTO

ग्लोबली कोरोना वायरस के खिलाफ मिल रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. बीते सोमवार को बाजार में तेजी के बाद मंगलवार की भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 39 हजार अंक के स्तर को छु लिया तो वहीं एक बार फिर निफ्टी 11,500 अंक के स्तर को पार कर लिया. हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव रहा. अंत में सेंसेक्स 44.80 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 38,843.88 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,472 अंक पर रहा.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में यह 365 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 38,799 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो ये 94.85 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,466.45 अंक पर बंद हुआ. इस साल फरवरी के बाद मानक सूचकांकों के बंद का यह उच्चतम स्तर है.