GDP के आंकड़े जारी होने से पहले सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल

273
FILE PHOTO

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त ओपनिंग हुई है. आज सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP के आंकड़े आ रहे हैं, इसे देखते हुए बाजार में हलचल दिख रही है. ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल देखी गई है. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में भी शेयरों में बढ़त देखी गई है. S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स 420.84 अंकों यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला. वहीं, NSE Nifty 50 बेंचमार्क 11,750 के आंकड़े के पास खुला.

घरेलू बाजार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. HDFC Bank, HDFC, Reliance Industries और ICIC Bank जैसे शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक मजबूत खुला. विदेशी कोषों के प्रवाह और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 520.67 अंक या 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,987.98 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.05 अंक या 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,788.65 अंक पर था.

एशियाई बाजारों में सोमवार को बाजार खुलने के बाद 29 महीनों में सबसे बड़ा उछाल देखा गया. बाजार में कोरोनावायरस महामारी से हुए नुकसान से रिकवरी का सेंटीमेंट बना हुआ है. चीन के सर्विस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई है, वहीं दुनियाभर में देश अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक और वित्तीय नीतिगत फैसले ले रहे हैं, जिसके चलते बाजार में तेजी दिख रही है.