शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 37,700 अंक के नीचे, निफ्टी में भी सुस्ती

265
FILE PHOTO

ग्लोबली निगेटिव संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़क कर 37,700 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो गिरावट के बाद 11,100 अंक के नीचे हो गया.

बीएसई इंडेक्स में आईटी सेक्टर के शेयर, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और टेक महिंद्रा में रौनक दर्ज की गई. वहीं, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयर में भी रिकवरी रही. बता दें कि गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई 335.06 अंक या 0.88% नीचे 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 अंक या 0.9% नीचे 11,102.15 पर बंद हुआ.