PhonePe ने लॉन्च की इंटरैक्टिव वेबसाइट ‘पल्स’, अप्रैल से जून में हुए 747651 करोड़ के लेनदेन

148

डिजिटल पेमेंट व अन्य वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी फोनपे ने गुरुवार को फोनपे पल्स लॉन्च किया। यह भारत में अपनी तरह का पहला इंटरैक्टिव जियो-लोकेशन प्लेटफॉर्म है। इसमें डाटा, इनसाइट और देश में डिजिटल पेमेंट पर चल रहे ट्रेंड को देखा जा सकता है।

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों ने करंसी नोटों से दूरी बना ली है। इसकी जगह भुगतान के लिए लोग डिजिटल माध्यमों का उपयोग पहले के मुकाबले ज्यादा करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले के मुकाबले अब नकदी पर लोगों की निर्भरता धीरे-धीरे कम हो रही है, खासकर खुदरा उपभोक्ता और बड़ी संख्या में लोग डिजिटल माध्यम के जरिए अधिक भुगतान कर रहे हैं। फोनपे के जरिए ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इसके करोड़ों ग्राहक हैं। लेनदेन के अतिरिक्त इसके जरिए आप मोबाइल, डीटीएच, डाटा कार्ड भी रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही किसी स्टोर पर पेमेंट भी कर सकते हैं। 

फोनपे पल्स के अनुसार, भारत में फोनपे के जरिए दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) में कुल 3,94,13,83,294 लेनदेन हुए। इस दौरान कुल 7,47,651 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और प्रति लेनदेन का औसत मूल्य 1,897 रुपये था। 

पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान फोनपे के जरिए कुल 3,45,75,95,131 लेनदेन हुए थे। इस दौरान कुल 6,28,428 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और प्रति लेनदेन का औसत मूल्य 1,818 रुपये था। यानी पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी मिमाही में 48,37,88,163 अधिक लेनदेन हुए। साथ ही लेनदेन के मूल्य में भी इजाफा हुआ।