Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े दाम, पेट्रोल 108 व डीजल 100 के पार, UP में पेट्रोल राजस्थान से 14 रुपये सस्ता

701
petrol price hike

आज  सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो कर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, डीजल 28 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108 और डीजल 100 के पार बिक रहा है। अगर उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो राजस्थान में पेट्रोल करीब 14 रुपये महंगा है। लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 रुपये लीटर बिक रहा है। बता दे पिछले 27 दिनों में पेट्रोल 6.61 रुपये और डीजल  6.91 रुपये महंगा हो चुका है। जहां तक रेट की बात है तो  देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर108.07100.82
अनूपपुर107.7198.74
रीवा107.3498.41
परभणी105.3895.89
इंदौर105.296.44
जयपुर103.5796.69
दिल्ली96.9387.69
मुंबई103.0895.14
चेन्नई98.1492.31
कोलकाता96.8490.54
भोपाल105.1396.35
रांची92.9192.57
बेंगलुरु100.1792.97
पटना9993.01
चंडीगढ़93.2287.34
लखनऊ94.1488.1