ICICI Pru का ऐलान PhonePe के साथ मिलकर किफायती टर्म इंश्योरेंस पालिसी देने का प्लान, आप घर बैठे उठाये फायदा

461

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे के साथ मिलकर एक नई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का ऐलान किया है. इस पॉलिसी के जरिए ग्राहक सस्ती दरों पर इंश्योरेंस की सुविधाएं उठा सकेंगे. प्रीमियम की राशि 149 रुपये सालाना से शुरू होती है.

इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का बीमा करा सकता है. ग्राहक किसी भी स्वास्थ्य जांच के बिना फोनपे एप्लिकेशन पर तुरंत इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया कि लाखों फोनपे यूजर्स अब असामयिक निधन की स्थिति में अपने परिवारों को वित्तीय उथल-पुथल से बचा सकते हैं.

सालाना कम से कम एक लाख रुपये कमाने वाले 18 से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकेगा. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी पूर्व स्वास्थ्य जांच या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. फोनपे एप्लिकेशन के जरिए ग्राहक अपनी पॉलिसी को रीन्यू भी कर सकते हैं.

फोनपे के यूजर्स बेहद आसान तरीके से ऐप पर यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.

1. एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स अपने फोनपे एप्लिकेशन के ‘My Money’ सेक्शन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद Insurance पर क्लिक करें.
3. अब Term Life Insurance सेक्शन को सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद उस राशि का चयन करें जिसके लिए आप बीमा कराना चाहते हैं.
5. बीमाकृत व्यक्ति और उनके नॉमिनी का डिटेल्स देने के बाद पॉलिसी की खरीदारी पूरी करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.