CM योगी की मौजूदगी में BSE पर लिस्ट हुआ लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड, जानिए क्या है बॉन्ड

310

अभी तक कुल 11 नगर निगम बॉन्ड जारी किये हैं जिनसे करीब 3690 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. इनमें से बीएसई बॉन्ड मंच का योगदान 3,175 करोड़ रुपये है. इसके पहले अमरावती (2000 करोड़ रुपये), विशाखापत्तनम (80 करोड़ रुपये), अहमदाबाद (200 करोड़ रुपये), सूरत (200 करोड़ रुपये), भोपाल (175 करोड़ रुपये), इंदौर (140 करोड़ रुपये), पुणे (495 करोड़ रुपये), हैदराबाद (200 करोड़ रुपये) जैसे शहरों के भी म्युनिसिपल बॉन्ड आ चुके हैं.

बीएसई बॉन्ड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लखनऊ नगर निगम ने पिछले हफ्ते ही इस बॉन्ड के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.

इसका मतलब यह है कि बॉन्ड को जनता के लिए जारी करने से पहले ही कुछ बड़ी संस्थाओं से यह रकम जुटा ली गयी है.  इसमें चौथे से लेकर सातवें साल तक 7 साल तक समान किश्त में मूलधन को वापस किया जाएगा.

बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्लेटफॉर्म नगर निगमों के लिए बॉन्ड के जरिए धन इकट्ठा करने का अच्छा साधन बन गया है. लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की लॉन्चिंग के बाद यूपी सरकार गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और कानपुर के नगर निकाय के बांड लॉन्च करने की तैयारी में है.

अभी तक कुल 11 नगर निगम बॉन्ड जारी किये हैं जिनसे करीब 3690 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. इनमें से बीएसई बॉन्ड मंच का योगदान 3,175 करोड़ रुपये है. इसके पहले अमरावती (2000 करोड़ रुपये), विशाखापत्तनम (80 करोड़ रुपये), अहमदाबाद (200 करोड़ रुपये), सूरत (200 करोड़ रुपये), भोपाल (175 करोड़ रुपये), इंदौर (140 करोड़ रुपये), पुणे (495 करोड़ रुपये), हैदराबाद (200 करोड़ रुपये) जैसे शहरों के भी म्युनिसिपल बॉन्ड आ चुके हैं.

बीएसई बॉन्ड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लखनऊ नगर निगम ने पिछले हफ्ते ही इस बॉन्ड के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.

इसका मतलब यह है कि बॉन्ड को जनता के लिए जारी करने से पहले ही कुछ बड़ी संस्थाओं से यह रकम जुटा ली गयी है.  इसमें चौथे से लेकर सातवें साल तक 7 साल तक समान किश्त में मूलधन को वापस किया जाएगा.

बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्लेटफॉर्म नगर निगमों के लिए बॉन्ड के जरिए धन इकट्ठा करने का अच्छा साधन बन गया है. लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की लॉन्चिंग के बाद यूपी सरकार गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और कानपुर के नगर निकाय के बांड लॉन्च करने की तैयारी में है.