Blinkit अब देगा प्रिंटआउट सर्विस, गुरुग्राम से हो गयी शुरुआत

269
blinkit printout services
blinkit printout services

जोमैटो द्वारा खरीदी जा चुकी कंपनी ब्लिंकिट(Blinkit) ने अपने कस्टमर्स के लिए प्रिंटआउट सर्विस की शुरुआत की है. इसके जरिए अब आप घर बैठे अपने डॉक्यूमेंट के प्रिंट आउट ऑर्डर कर सकेंगे.

इसके लिए कंपनी ब्लिंकिट(Blinkit) ब्लैक एंड व्हाइट पेज के 9 रुपये और कलर पेज के 19 रुपये प्रति पेज चार्ज करेगी. इसके साथ कंपनी प्रत्येक ऑर्डर पर ग्राहकों से 25 रुपये का डिलीवरी चार्ज भी लेगी. फिलहाल ब्लिंकिट ने गुरुग्राम से इसकी शुरुआत की है.

कंपनी जोमाटो ने हाल ही में एक डील करके 4,447 करोड़ रुपये में ब्लिकिंट(Blinkit) का अधिग्रहण किया है.ब्लिकिंट का शुरुआती नाम ग्रोफर्स था. कंपनी ने अपने नाम को बदलने के साथ ही पिछले साल खुद को ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी से सभी तरह के कंज्यूमेबल उत्पादों की क्विक डिलीवरी करने वाली कंपनी में बदल लिया. वर्तमान में ब्लिकिंट लगभग इंडिया के सभी बड़े शहरों में सामानों की ऑन डिमांड क्विक डिलीवरी करती है. कंपनी ऑर्डर करने के बाद केवल दस मिनट में सामान डिलीवर करने का दावा करती है.