दूध ने बढाई आम आदमी की चिंता, अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ 2 रूपए लीटर महंगा

274
amul-motherdairy milk price hike
amul-motherdairy milk price hike

मध्यमवर्गीय को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब दूध की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. दरअसल,अमूल दूध कि कीमत एक बार फिर से बढ़ गयी हैं.अमूल दूध कि कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी. यानी कल से आपको अमूल दूध के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे.

अब जैसे खरबूजा-खरबूजे को देखकर रंग बदलता है वैसे अमूल की कीमते मदरडेरी ने भी अपने दूध के पैकेट की कीमतें बढ़ा दी हैं.मदर डेयरी की खरीद और अन्य इनपुट लागत में वृद्धि के कारण इसकी कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि की घोषणा के साथ दूध की कीमतें बढ़ने वाली हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस समय भी कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई का हवाला दिया था.