5 महीने बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा, श्रृद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा

401

पांच महीने बंद रहने के बाद जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के कपाट आज से भक्तों के लिए खुल गए हैं. माता वैष्णो देवी के साथ जम्मू-कश्मीर के सभी धार्मिक स्थल आज से खोल दिए गए हैं. हालांकि फिलहाल एक लिमिट में ही श्रृद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी.

कोरोना वायरस के चलते पिछले 5 महीने से माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) का दरबार आम लोगों के लिए बंद था. लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज 16 अगस्त से दरबार को आम लोगों के लिए खोल दिए हैं. अब माता वैष्णो देवी की यात्रा 24×7 यानी दिन-रात हफ्ते के सातों दिन चलेगी.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक, तीर्थ यात्रा के फिर से शुरू होने के पहले सप्ताह में रोजाना 2,000 श्रद्धालुओं की यात्रा की अनुमति दी गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर के 1,900 श्रद्धालु और बाहर के 100 लोग शामिल होंगे.

दर्शन के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अभी काउंटर रजिस्ट्रेशन बंद है. रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को ही यात्रा की अनुमति होगी.