मोदी सरकार करेगी 200 रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

299
modern railway station
modern railway station

सोमवार को मोदी सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में लगभग 200 रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नाइजेशन किए जाने का ऐलान किया. अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच रखरखाव के लिए एक कारखाने के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यह ऐलान किया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि रेलवे को डेवेलप किया जा रहा है.अनावरण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नाइजेशन के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. .