बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी का पक्ष रखने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अधिवक्ता सीमा कुशवाह को राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है. सीमा ने कुछ दिन पहले ही BSP जॉइन की थी. बता दें कि सीमा कुशवाहा दिल्ली निर्भया केस की वकील है. सीमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की है. जिस वक्त निर्भया के साथ यह दर्दनाक घटना हुई उस वक्त सीमा कोर्ट में ट्रेनिंग कर रहीं थी. जैसे ही उन्हें इस केस का पता चला उन्होंने बिना पैसे के इस केस को लड़ने का फैसला किया था.
निर्भया केस सीमा के वकालत करियर का यह पहला केस था और उनका हौसला और जज्बा ही था कि आज दोषियों को फांसी के साथ उनकी जीत हुई. सीमा ने न सिर्फ कोर्ट में निर्भया के पक्ष में दलीले दीं, बल्कि कोर्ट के बाहर भी निर्भया के माता पिता के साथ हमेशा खड़ी रही. सीमा की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. वह वकील नहीं बल्कि पहले आईएएस अफसर बनना चाहती थीं. यूपीएससी परीक्षा देने की पूरी तैयारी भी कर चुकी थीं, लेकिन किस्मत को उनके लिए वकालत का पेशा ही मंजूर था.
सीमा कुशवाहा तेज तर्रार महिला वकील होने के साथ-साथ जन सेवा की भावनाएं भी रखती हैं. पश्चिम यूपी, इटावा, बुंदेलखंड क्षेत्र में मौर्य, शाक्य, कुशवाहा समाज में अच्छी पकड़ रखती हैं. सीमा कुशवाहा को आगे महिला सम्मलेन जैसी जिम्मेदारियां भी पार्टी की तरफ मिल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा, जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा और 10 मार्च को मतदान की गणना की जाएगी.