भाई राकेश सावंत ने लगाई शर्लिन चोपड़ा को फटकार कहा- शर्म नहीं आती..

101
bhn
bhn

एक्ट्रेस राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मॉडल शर्लिन चोपड़ा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अब अंबोली थाना पुलिस राखी से पूछताछ कर रही है बता दे शर्लिन चोपड़ा ने राखी पर उनकी अनुचित तस्वीरें और वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है वही इन सब के बीच राखी के भाई राकेश सावंत का बयान सामने आया है

इसे भी पढ़े : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई हुई संपन्न बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत

दरअसल एक मीडिया हाउस से बातचीत करने के दौरान उन्होंने राखी की गिरफ्तारी का कारण बताते हुए कहा मां आईसीयू में है क्रिटिकल स्टेज में है राखी उनकी देखभाल कर रही थी इसी वजह से वह पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पूरा सहयोग नहीं कर पाई और लिमिट क्रॉस हो गई शायद इसलिए ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है फिलहाल इसके बाद राकेश ने राखी को महाराष्ट्र की जान बताया और शर्लिन चोपड़ा को उनकी इस हरकत के लिए फटकार लगाई राकेश ने कहा मुझे लगता है यह सब शैलेश गिरी हुई है शर्मनाक बात है उसने किसी को भी नहीं छोड़ा पूरा हिंदुस्तान उस पर थूथू कर रहा है लेकिन उसको समझना चाहिए कि राखी समाज सेवक है महाराष्ट्र की जान है ऐसे में ऐसी हरकत करना शोभा नहीं देता भगवान हमारे साथ है हमारे सिर पर मां का आशीर्वाद कुछ नहीं होगा राखी को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here