अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का बड़ा ऐलान ‘जब तक कंजरवेटरशिप से मुक्त नहीं हो जाती, नहीं करूंगी कॉन्सर्ट’

224

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। हालांकि बीते दिनों ब्रिटनी को इस पूरे मामले में अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया था। इसी बीच ब्रिटनी अपनी एक पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। 

दरअसल, बिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है और उसके माध्यम से कई अहम बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि जब तक वह अपने पिता के संरक्षण से मुक्त नहीं हो जातीं तब तक वह स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही किसी कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगी। 13 साल से पिता की कंजरवेटरशिप में रह रहीं ब्रिटनी ने लिखा कि इसने “मेरे सपनों को मार दिया है।”

ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इतना तक लिख डाला है कि वह स्टेज के बजाय एक कमरे में वीडियो बनाना ज्यादा पसंद करेंगी। ब्रिटनी ने लिखा ‘जब तक मेरे पिता ये निर्णय लेंगे कि मैं क्या पहनूंगी, क्या कहूंगी, क्या करूंगी और क्या सोचूंगी, तब तक मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।’
 
बता दें, करीब 13 साल से ब्रिटनी अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण में हैं। वहीं उनके करियर और जीवन को लेकर सभी फैसले लेते हैं। ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स की अदालत से कहा था कि उनके इस अपमानजनक संरक्षण को खत्म किया जाए और उन्हें उनकी जिंदगी वापस की जाए।

ब्रिटनी ने कोर्ट में कंजरवेटरशिप के खिलाफ कहा था, ‘मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। 13 साल हो चुके हैं, अब बहुत हुआ।’ ब्रिटनी मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। इस वजह से उनके पिता 2008 से कानूनी तौर पर उनकी देखरेख कर रहे हैं। ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स के पास कानूनी अधिकार है, जिसके चलते वो अपनी बेटी के जीवन से जुड़ा हर फैसला ले सकते हैं। इसमें उनकी पर्सनल लाइफ और पैसों से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ हैं। यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए किया जाता है या फिर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों के लिए जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हों। ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं।