ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दिया – हाल ही भारत को लेकर दिया था विवादित बयान

129
BRITISH GOVERNMENT

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था पहले ही राजनीतिक संकट से गुजर रहे ब्रिटेन के लिए यह बड़ी खबर है।

सुएला ब्रेवरमैन पर प्रवासियों से संबंधित सरकारी दस्तावेद को लीक करने का आरोप लगा है। ब्रिटिश अधिकारियों ने दावा किया कि गृह मंत्री ने आधिकारिक दस्तावेज के प्रकाशन से पहले ही इस दस्तावेज को अपने एक साथी सांसद को भेजा था। इसे कानूनी तौर पर मंत्री के शपथ का उल्लंघन माना गया। जिसके बाद लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा मांग लिया था।

सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में भारत को लेकर एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया था। सुएला ब्रेवरमैन ने आव्रजन संबंधी टिप्पणी में कहा था कि सबसे बड़ी संख्या में भारतीय, अपनी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ब्रिटेन में रुके रहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे भारत के साथ खुली सीमाओं वाली माइग्रेशन नीति को लेकर आपत्ति है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि लोगों ने इसके लिए ब्रेक्जिट के पक्ष में मतदान किया था।’’