ब्रिटेन पीएम उम्मीदवार लिज ट्रस का परमाणु हमले को लेकर दिया बेतुका बयान, कहा ‘मैं परमाणु बम का बटन दबाने के लिए तैयार

206
LIzz Truss
LIzz Truss

UK में इन दिनों पीएम के चुनाव को लेकर काफी सुर्खियाँ चल रही है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक और उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस चुनावी रण में हैं। दोनों नेता बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में शामिल हैं। अपने चुनाव प्रचार में दोनों तेज तर्रार भाषण देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच लिज ट्रस ने ऐसा बयान दे दिया कि उसकी चर्चा होने लगी। उन्होंने रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और परमाणु बम को लेकर बयान दिया है। सोमवार को बर्मिंघम में जब कार्यक्रम के होस्ट ने लिज ट्रस से परमाणु युद्ध से जुड़े फैसले को लेकर सवाल किय तो उन्होंने उसे ऐसा उत्तर दिया की विवाद हो गय। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो तत्काल परमाणु बम का बटन दबाने के लिए तैयार हैं, वे पीछे नहीं हटेंगी।

ब्रिटैन प्रधानमंत्री उम्मीदवार लिज ट्रस का बयान एक ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। इससे पहले भी ट्रस ने पुतिन के खिलाफ खड़े होने के अपने इरादों को जताया था। एक तथ्य यह भी है कि फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद से ही ब्रिटेन के परमाणु बम हाई अलर्ट पर हैं