Brijbhushan sharan News : बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कांग्रेस ने PM Modi को घेरा..

272
bhn
bhn

कांग्रेस ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan sharan News) के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या सरकार द्वारा खेलों के लिए यही बेहतर माहौल बनाया गया है.

पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया

दरअसल पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को आरोप लगाया कि WFI (wrestling federation of india) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan sharan News) वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे इशारों को खेल प्रशिक्षक ने सिरे से खारिज कर दिया वही एक ट्वीट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा हमारे खिलाड़ी देश की शान है विश्व स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश देश का मान बढ़ाते हैं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan sharan News) के खिलाफ उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं तो उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़े : कांग्रेस के रास्ते हुए बंद तो बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनाई ये नई रणनीति

फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक खेल कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने बंगाल को कहा था कितने ही समर्थ एवं युवा कितनी ही प्रतिभा होने के बाद भी मैदान से दूर रहते हैं मगर पिछले 8 वर्षों में देश ने इस पुरानी सोच को पीछे छोड़ दिया है खेलों के लिए एक बेहतर वातावरण बनाने का काम किया गया है इसलिए अब ज्यादा बच्चे और नौजवान खेल को करियर विकल्प के तौर पर देखने लगे हैं.