देशभर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से पहुंचाई गई 30000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन: रेल मंत्रालय

    213

    कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 30,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे देशभर में अब तक 1734 टैंकरों के जरिए 30,182 मीट्रिक टन एलएमओ पहुंचा चुका है। इस दौरान 421 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी की। 

    मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 15,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन दक्षिण के राज्यों में भेजी गई। आंध्र प्रदेश को 3600 एमटी, कर्नाटक को 3700 एमटी और तमिलनाडु को 4900 एमटी पहुंचाई गई। रविवार दोपहर तक 10 टैंकरों में 177 एमटी से अधिक एलएमओ लेकर दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस सफर पर थी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत 50 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र से हुई थी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को ऑक्सीजन पहुंचाई गई। 

    रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ऑक्सीजन एक्सप्रेस से महाराष्ट्र को 614 एमटी, उत्तर प्रदेश को 3797 एमटी, मध्य प्रदेश को 656 एमटी, दिल्ली को 5722 एमटी, हरियाणा को 2354 एमटी, राजस्थान को 98 एमटी, कर्नाटक को 3782 एमटी, उत्तराखंड को 320 एमटी, तमिलनाडु को 4941 एमटी, आंध्र प्रदेश को 3664 एमटी, पंजाब को 225 एमटी, केरल में 513 एमटी, तेलंगाना में 2972 एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 480 एमटी भेजी गई।