कौशाम्बी में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्करों का गैंग, करोड़ो की मूर्ति को केरल में बेचने का था प्लान

270
god idols smugglers
god idols smugglers

उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने 2 अमूल्य भगवान् की मूर्ति के साथ 10 तस्कर लोगों को गिरफ्तार किया है। इन मुर्तियों में एक मूर्ति अष्टधातु की और दूसरी मिश्रित धातु की है। इन दोनों मूर्तियों को केरल में 25 करोड़ रुपये में बेचने का उनका प्लान था।

एसपी कौशाम्बी ने मीडिया को बताया कि महेवाघटा थाना प्रभारी रोशनलाल शुक्रवार को गश्त लगा रहे थे। मुखबीरों से खबर मिली थी कि मूर्ति तस्कर ठाकुर जी की मूर्ति बेचने के फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने यमुना ब्रिज के नीचे से दस संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि एक मूर्ति का वजन 62 kg है वहीं इस मूर्ति का इंटरनेशनल बाजार में मूल्य में 85 करोड़ रुपये हैं। मिश्रित धातू की दूसरी मूर्ति पांच टुकड़ों में बरामद हुई है। इस मूर्ति का वजन 46 किलो है। वहीं इसकी कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि 15 साल पहले उन्होंने दोनों मूर्तियां बुंदेलखंड इलाके से चोरी की थी। मूर्ति को तस्करों ने फतेहपुर के एक कारोबारी के माध्यम से केरल में 25 करोड़ रुपये में बेचने की जा रहे थे।