Jammu-Kashmir : श्रीनगर के नौगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

    218
    Kashmir Encounter

    जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान (Search Operation) चलाया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों (Terrorist) ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई.

    कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि कुछ आतंकवादियों को बल ने घेर लिया है और इनमें शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं. इस मुठभेड़ के चलते रेलवे प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर बनिहाल-बारामुला के बीच चलने वाली रेल सेवा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह रेलवे ट्रैक मुठभेड़ स्थल के बिलकुल नजदीक पड़ता है. ऐसे में यह यात्रियों के लिए खतरे का सबब बन सकता है.