जम्मू-कश्मीर: आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने वालों पर शिकंजा, 43 लाख रुपये के साथ तीन अरेस्ट

    237
    Terrorism In Kashmir
    Terrorism In Kashmir

    आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) की मदद करने वाले तीन लोगों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए लोगों के पास से 43 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. आरोपी ये नकदी पंजाब से दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए ले जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

    जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि नकदी की एक खेप पंजाब से दक्षिण कश्मीर भेजी जा रही है. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा क्षेत्र में सिधरा पुल पर जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

    नगरोटा थाने में अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जम्मू के एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपी दक्षिण कश्मीर के हैं.