भारत में कोरोना के दैनिक मामलो में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 2487 नए केस दर्ज, 13 लोगों कि हुई मौत

666
india corona update today hindi
india corona update today hindi

भारत में लगातार कोरोना (corona)के नए मामलो में उतार चढ़ाव जारी है, 24 घंटे में 2487 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, सक्रिय केस 404 घटकर 17,692 रह गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रविवार को मिले 2487 नए केस के साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,21,599 हो गई है। इसके बाद 13 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,214 हो गई। एक्टिव केस की बात करें तो कुल मामलों की तुलना में यह 0.04 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत। है। भारत में कोरोना की दैनिक positivity rate 0.61 फीसदी तो साप्ताहिक दर 0.62 फीसदी है। महामारी को मात देने वालों की संख्या अब बढ़कर 4,25,79,693 हो गई है। आपको बता दे कि देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 191.32 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।