देश में एक दिन में सामने आये 3 हजार से ज्यादा नए मामले, इस दौरान 39 लोगों की हुई मौत

537
corona cases update today

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने लगा है. भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,303 नए दर्ज हुए है. आज गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ अब एक्टिव केस भी बढ़कर 16,980 हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि इतने ही समय में 39 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक कोरोना से 5,23,693 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल संक्रमितों का 1.22 फीसदी है.

भारत में अब तक 4,30,68,799 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, 42,52,28,126 यानी 98.74 फीसदी लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा देशभर में अभी 0.04 फीसदी एक्टिव केस हैं. बताया गया कि भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है. वहीं देशभर में अभी तक 1.88 अरब वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में करीब बीस लाख टीके की खुराक दी गईं.