कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘उमीदवारों पर टिपण्णी करने से बचे’

912
congress neta jairam ramesh
congress neta jairam ramesh

कांग्रेस प्रेसिडेंट चुनाव को लेकर पार्टी मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने एक निर्देश जारी किये है. उन्होंने प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रत्याशियों पर कोई टिप्पणी न करें. उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, गुरुवार को ही पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पक्ष में ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में गहलोत को शशि थरूर से बेहतर उम्मीदवार बताया था.

बता दें, अपने बयान में जयराम रमेश ने कहा है कि प्रवक्ता और विभाग के पदाधिकारी कांग्रेस की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर फोकस करें. इसके अलावा यह बताएं कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जिसके अंदर स्वतंत्र केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण है. इस बात का भी जिक्र करें कि पार्टी संगठन का फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर है.

गौरतलब है कि गौरव वल्लभ ने ट्वीट किया था- ‘एक तरफ कार्यकर्ताओं व जमीन से जुड़े हुए अशोक गहलोत, जिन्हें 3 बार केंद्रीय मंत्री, 3 बार मुख्यमंत्री, 5 बार सांसद, 5 बार विधायक रहने का अनुभव हो, जिन्होंने सीधी टक्कर में मोदी-शाह को पटखनी दी हो, जिनका 45 वर्ष का निष्कलंक राजनीतिक जीवन हो. वहीं दूसरी तरफ शशि थरूर साहब हैं, जिनका पिछले 8 वर्षों में पार्टी के लिए एक ही प्रमुख योगदान है-कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को तब चिट्ठियां भेजी जब वह अस्पताल में भर्ती थीं, इस कृत्य ने मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को पीड़ा पहुंचाई. चयन बहुत सरल और स्पष्ट है.’