BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

    517
    SOURAV GANGULY
    SOURAV GANGULY

    भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) तेजी से फैल रहे कोविड-19 वायरस की चपेट में आ गए। सोमवार रात को गांगुली के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

    गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था।

    बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया । उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।’’

    गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।