अमेरिका का मोस्ट वांटेड आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्क़ानी आया दुनिया के सामने, तालिबान ने बनाया है गृह मंत्री

    279
    Sirajjudin Haqqani
    Sirajjudin Haqqani

    भारत को दुश्मन नंबर एक मानने वाला और अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की हिटलिस्ट में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी दुनिया के सामने पहली बार नज़र आया.

    इस तस्वीर के हवाले से अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया के मुताबिक़ हक्क़ानी नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्क़ानी की ये पहली सार्वजनिक उपस्थिति है।

    अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है। हक्कानी पहले रक्षा मंत्री के पद के लिए अड़ा हुआ था। इस कारण उसकी मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब और तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से झड़प भी हुई थी

    अमेरिकी सरकार ने आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी के ऊपर 5 मिलियन डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) का इनाम भी रखा हुआ है। आईएसआई के पिट्ठू सिराजुद्दीन हक्कानी ने कई बार अफगान सरकार, सेना, विदेशी राजनयिकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के ऊपर आतंकी हमले भी करवाए हैं।

    अब देखना यह होगा की अमेरिका सिराजुद्दीन हक्क़ानी की तस्वीर आने के बाद क्या प्रतिक्रिया देता है.