ब्राजील में 24 घंटे में 1000 से अधिक मौत, कुल केस 35 लाख पार

370
FILE PHOTO

कोरोना वायरस की रफ्तार दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 30355 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक हजार से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद ब्राजील ही कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, ब्राजील में अबतक 35,32330 कोरोना वायरस के केस सामने आ चुके हैं. यहां अब तक कोरोना वायरस के कारण करीब 1.13 लाख लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील में साउ पाउलो इलाके में सबसे अधिक कोरोना के केस हैं, जहां पर 28 हजार से अधिक मौतें हुई हैं.

दूसरी ओर अगर अमेरिका की बात करें, तो शुक्रवार तक कुल केस की संख्या 5.6 मिलियन कोरोना केस हो गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के कुल 56,07,993 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 1.74 लाख लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में कैलिफॉर्निया राज्य में सबसे अधिक 6.55 लाख केस, फ्लोरिडा में 5.93 केस, टेक्सास में 5.80 लाख केस और न्यूयॉर्क में 4.28 लाख केस हैं. अमेरिका कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है.

अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत ही ऐसा देश है जहां पर कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं. तीनों देशों में मिलाकर हर रोज एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में WHO की ओर से भी इन देशों के लिए चिंता व्यक्त की गई है. शुक्रवार तक दुनिया में कोरोना वायरस के कारण 2.28 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 7.97 लाख लोगों की मौत हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here