बॉलीवुड गायक KK का कोलकाता कॉन्सर्ट के बाद निधन, मौत पर है अभी भी सस्पेंस

534
KK
KK

बॉलीवुड गायक केके की कल रात कोलकाता में कॉन्सर्ट करतने के बाद अचानक मृत्यु हो गई. दक्षिण कोलकाता में एक कॉलेज द्वारा स्थित नजरुल मंच में एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था, वहां तकरीबन एक घंटे तक गाने के बाद जब गायक वापस अपने होटल पहुंचे तो उनकी तबियत कुछ बिगड़ने लगी थी. होटल से केके को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

केके के निधन के बाद कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स ने ये जानकारी दी है.वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक केके के फेस और माथे पर चोट जैसे निशान मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here