ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की विजय को बीजेपी ने कश्मीर से 370 हटने और राम मंदिर निर्माण से जोड़ा, कहा- आज शुभ दिन था

421

ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने को भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और राम मंदिर के निर्माण से जोड़ा है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह विजय हमें 5 अगस्त के पवित्र दिन पर मिली है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम भारत की हॉकी टीम का पार्टी की ओर से अभिनंदन करना चाहते हैं। उनकी शानदार विजय के लिए। आज 5 अगस्त का शुभ दिन है। दो साल पहले इसी दिन धारा 370 समाप्त हुई थी और फिर बीते साल इसी दिन राम मंदिर की नींव रखी गई थी।’

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था। सीएम योगी ने लिखा था, ‘आज 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया। ‘टीम इंडिया’, जय हिन्द!’ इससे पहले एक और ट्वीट में योगी ने आर्टिकल 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

सीएम ने लिखा, ‘माँ भारती के मस्तक पर थोपे गए कलंक #Article370 को आज ही के दिन समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व ‘एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान’ के संकल्प को साकार करने के लिए आपका आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी। यह नया भारत है! जय हिंद!’