रामचरितमानस को लेकर दिये गए विवादित बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर कहा कि वह अपना बयान वापस नहीं लेने वाले हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि कृष्णवंशी हूं किसी भी तरह की कार्रवाई से डरनेवाला नहीं हूं. कौन साधु संत आशाराम बापू से माफी मांगू, कौन परमहंस से माफी मांगू जिन्हें मैट्रिक वालों से ज्ञान लेना होगा.
कृष्णवंशी हूं डरनेवाला नहीं हूं
दरअसल जो संत जीभ काटनेवाले को 10 करोड़ देने का फतवा जारी करता है, उसे बता देता हूं कि कृष्णवंशी हूं डरनेवाला नहीं हूं. प्रोफेसर चंद्रशेखर ने जीभ काटने की धमकी पर संत को खुलेआम चुनौती देते हुये कहा कि अगर आप जीभ काटने का हौसला रखते तो देश के किसी कोने में बुला लो, हर चीज को मुंहतोड़ जवाब देने वाला हूं. मैं उस वंश का और उस खानदान का हूं.