तेजस्वी यादव की मौजूदगी में RJD में शामिल हुए श्याम रजक

389
Bihar : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव आज होने ED के सामने पेश , नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में होगी पूछताछ

बिहार में विधानसभा चुनावों की दस्तक के साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो चला है. इसी कड़ी श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया. श्याम रजक को कल ही जेडीयू से निष्कासित किया गया था. पटना में उन्हें तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल कराया गया. बता दें कि रविवार की शाम को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ दलित नेता और नीतीश मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री श्याम रजक को पहले पार्टी से निलंबित किया और उसके बाद उनकी अनुशंसा पर राज्यपाल ने उन्हें मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

श्याम रजक ने रविवार को यह साफ कर दिया था कि सोमवार को वह पार्टी से इस्तीफ़ा दे देंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने उनके इस्तीफे से पहले ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दोनों तरफ के लोगों की मानें तो श्याम रजक से नीतीश जहां हाल के दिनों में दलित समुदाय के मुद्दों पर लगातार बैठक और मीडिया में उसे प्रचारित करने से बहुत खुश नहीं थे. वहीं दूसरी तरफ जिस फुलवारी शरीफ सीट का प्रतिनिधित्व श्याम रजक साल 1995 से कर रहे हैं वहां अरुण मांझी को चुनाव की तैयारी करने की हरी झंडी देने के बाद से ही श्याम रजक नाराज मालूम पड़ रहे थे.