Bihar Elections 2020: फारबिसगंज में बोले PM मोदी- आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, जनतंत्र जीत रहा है

307

बिहार में जहां एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं तीसरे आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मंगलवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट करने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री पहली रैली अररिया में और दूसरी सहरसा में करेंगे। वे चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अररिया पहुंच गए हैं।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग। बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, जनतंत्र जीत रहा है। आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है। आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है। आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं।