बिहार में हुआ नीतीश-तेजस्वी के मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 विधायको ने ली मंत्री पद की शपथ

661
bihar cabinet expansion
bihar cabinet expansion

बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इसके पहले मंत्रिमंडल में सिर्फ दो ही सदस्य थे. सीएम के तौर पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव द्वारा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. सबसे अधिक मंत्री RJD के बने हैं और कुल 31 मंत्रियों ने आज शपथ लिया है.

बिहार में 31 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ:

विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
विजेंद्र यादव-जेडीयू
आलोक मेहता-राजद
तेज प्रताप यादव- राजद
आफाक आलम-कांग्रेस
अशोक चौधरी-जेडीयू
श्रवण कुमार-जेडीयू
लेसी सिंह -जेडीयू
सुरेंद्र यादव-राजद
रामानंद यादव-राजद
जमां खान-जेडीयू
मदन साहनी-जेडीयू
संजय झा-जेडीयू
ललित यादव-राजद
संतोष कुमार सुमन- हम
कुमार सर्वजीत -राजद
सुमित कुमार(निर्दलीय)
शीला मंडल(जेडीयू)
चंद्रशेखर यादव(राजद)
समीर महासेठ(राजद)
सुनील कुमार(जेडीयू)
अनिता देवी- (आरजेडी)
जितेंद्र राय- (आरजेडी)
सुधाकर सिंह-(आरजेडी)
जयंत राज-( जेडीयू)
इसराइल मंसूरी(आरजेडी)
सुरेंद्र राम(आरजेडी)
कार्तिक सिंह(आरजेडी)
शाहनवाज आलम(आरजेडी)
मुरारी गौतम(कांग्रेस)
भरत भूषण मंडल(आरजेडी)