Bigg Boss OTT पर देखने को मिलेगा निया शर्मा का जलवा – एक्ट्रेस की शो में एंट्री से एक्साइटेड हुए फैंस

1079

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘रविवार के वार’ में जब करण जौहर ने यह घोषणा की थी कि जल्द ही बिग बॉस ओटीटी के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, तब से हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक था कि कौनसा एक्टर बतौर वाइल्ड कार्ड इस शो में एंट्री करेगा.

बिग बॉस फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि टीवी की कंट्रोवर्सी क्वीन निया ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह घोषित किया है कि वह बिग बॉस ओटीटी के घर में जाने लिए लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद की क्वारंटीन फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि चलो कुछ तूफानी करते हैं. बिग बॉस ओटीटी 1 सितम्बर को. उनकी इस पोस्ट पर निया के सेलेब्रिटीज दोस्तों के साथ साथ उनके फैंस ने भी जमकर कमैंट्स किए है.

बता दें कि पिछले कई सालों से निया को यह रियलिटी शो ऑफर किया गया था. लेकिन निया ने हर बार इस शो में शामिल होने से इनकार किया था. आखिरकार निया इस ओटीटी के सीजन में शामिल होने के लिए राजी हो गई हैं.

विवादों से दूर रहना चाहती थीं निया
दरअसल अब तक निया को बिग बॉस के अंदर अपने रवैये को लेकर कुछ संदेह थे. पहले से ही विवादों में फंसी हुई निया इस रियलिटी शो के जरिए और विवादों में नहीं फंसना चाहती थीं. हालांकि इस बार मेकर्स, एक्ट्रेस को मनाने में कामयाब रहे हैं. अपने बिंदास रवैये और उत्साही स्वभाव के लिए जानी जाने वालीं, निया निश्चित रूप से एक ऐसी प्रतियोगी साबित होंगी, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब होंगी. उनके फैंस भी निया की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

6 हफ्ते का रियलिटी शो
छह सप्ताह तक चलने वाला यह रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी अब अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है. इस सीजन की थीम हैं ‘स्टे कनेक्टेड’. यहां लोगों को आपस में कनेक्शन बनाकर आगे बढ़ना है. फिलहाल बिग बॉस के इस खेल में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, मुस्कान जट्टाना और दिव्या अग्रवाल का कनेक्शन बना हुआ है. बिग बॉस ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स को टीवी के बिग बॉस 15 में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने वाली हैं। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुद इस शो का हिस्सा बनने को लेकर खुलासा किया है। निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

वहीं निया शर्मा के बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने पर उनके फैंस और शो के दर्शकों ने खुशी जाहिर की है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निया शर्मा के लिए खास पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है। इतना ही अभिनेत्री के फैंस यह तक भी कर रहे हैं कि वह बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन पर भारी पड़ने वाली हैं। नेहा शर्मा इन दिनों शो में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।