सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘बिग बॉस 13’ की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ कौर गिल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में पहुंचे। यहां दोनों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान दोनों ने स्टेज पर रोमांस भी किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सिद्धार्थ और शहनाज़ यहां स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले ही सिड और शहनाज़ के वीडियो सामने आ गए थे जिसके बाद दोनों को फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी बेचैन थे। ऐसे में 15 अगस्त को जब दोनों साथ स्टेज पर पहुंचे तो महफिल बन गई।
स्टेज पर किया रोमांस…
सिद्धार्थ और शहनाज़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बैकग्राउंड में ‘तुम पास आए यूं मुस्कुराए’ का म्यूज़िक चल रहा है। इस म्यूज़िक पर सिद्धार्थ, शहनाज़ को अपने पास लाते हैं और दोनों डांस करने लगते हैं। दोनों काफी देर तक रोमांटिक डांस करते हैं फिर सिद्धार्थ, शहनाज़ से कहते हैं, ‘कुछ-कुछ होता है शहनाज़ तुम नहीं समझोगी’। इस पर पलटकर शहनाज़ भी बड़ा मज़ेदार जवाब देती हैं। शहनाज़, सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘तो होने दे’ इसके बाद दोनों को हंसी आ जाती है। देखें वीडियो।
त्वाडा कुत्ता टॉमी पर किया डांस..
रविवार को जब शहनाज़ और सिड फिर से बिग बॉस के मंच पर पहुंचे तो दोनों की पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। स्टेज पर शहनाज़ का चर्चित डायलॉग, ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी’ प्ले किया गया और इस पर करण जौहर, सिद्धार्थ और शहनाज़ ने मिलकर डांस किया।
आपको बता दें कि शहनाज़ और सिद्दार्थ बिग बॉस 13 की चर्चित जोड़ी हैं। दोनों की देस्ती ने इस घर में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सिड बिग बॉस 13 के विनर रहे थे।