बिग बॉस सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक है और पिछले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. यहां आने वालों की किस्मत चमक जाती है. यही कारण है कि बिग बॉस का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. शो की आज से शुरुआत होने जा रही है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. प्रीमियर नाइट में एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी.
शो के मेकर्स एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मौनी ‘रात का नशा अभी’ गाने पर बेहद शानदार डांस प्रस्तुत करती नजर आ रही हैं. मौनी की कातिल अदाओं को देखने के बाद फैंस भी मदहोश हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर में मौनी रॉय भी चलाएंगी अपनी कातिल अदाओं का जादू.’ वीडियो में मौनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
जानिए कहां और कैसे देखा जा सकेगा शो
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ के फैंस लंबे वक्त से इस शो का इंतजार कर रहे थे. आज यानी 2 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. इससे पहले बिग बॉस के पहले लाइव-स्ट्रीमिंग वर्जन का शीर्षक बिग बॉस ओटीटी रखा गया था. आज रात 9:30 बजे से ‘बिग बॉस 15’ के ओपनिंग एपिसोड का प्रीमियर कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा. बिग बॉस 15 को वूट (VOOT) ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. यह शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे से देखा जा सकेगा.