बड़ी घोषणा: योगी सरकार MSP पर करेगी सरसों, चना और मसूर की खरीद..

202
yogi-adityanath

उत्तर प्रदेश के किसानो को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। यूपी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए 2 अप्रैल के बाद से प्रदेश में सरसों, चना एवं मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा की है। मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।

कैंप लगाए जाएंगे और बीज का वितरण भी किया जाएगा

दरअसल जानकारी के मुताबिक, सरसों 5450 रुपए प्रति कुंटल की दर, चना 5335 रुपए की दर वहीं, मसूर की खरीद 6000 रुपए प्रति कुंटल की दर से नेफेड के जरिए की जाएगी। फिलहाल के लिए यह व्यवस्था उन जिलों में शुरू की जाएगी जहां इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर भी कैंप लगाए जाएंगे और बीज का वितरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी दिया जाएगा।