बंगाल चुनाव: पीएम मोदी और शाह की रैली, BJP आज जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र

256

रविवार का दिन पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बांकुरा में तो गृह मंत्री एगरा में जनसभा करेंगे। इसके अलावा आज भारतीय जनता पार्टी बंगाल चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर सभी की आंखें टिकी हैं क्योंकि टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में दस लोकलुभावन वादे किए हैं। इसके अलावा सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी अमित शाह की रैली में शामिल होंगे।

आज असम और बंगाल में चुनावी हलचल तेज होने वाली है क्योंकि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और बंगाल में चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी असम के बोकाखाट और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

आज गृह मंत्री अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह की इस रैली में सुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी शिरकत लेंगे। 

आज शाम साढ़े पांच बजे गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी और इससे पहले अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।