सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की सम्पति की कुर्की अगले हफ्ते से शुरु होगी , पुलिस ने इस कुर्की की तेरी सुरु कर दी है। खबर की माने तो MLA इरफ़ान सोलंकी के पास से 150 करोड़ की बेनाम सम्पति बरामद हुई है। इरफ़ान के गुर्गे और हिस्ट्री सीटर सौकत अली को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके चार बैंको को कुर्की कर दिया है जिसमे पुरे 26 करोड़ रुपये बरामद हुए है।
MLA इरफ़ान सोलंकी के भाई रिज़वान के पास से कई करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद हुई है , जिससे पुलिस ने कुर्की करने के लिए अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया। इन सम्पतियो को अगले हफ्ते से कुर्की कर दिया जायेगा।
नवम्बर में हुआ केस दर्ज़
डिफेन्स कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने MLA इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिज़वान के ऊपर घर फुकने का केस दर्ज़ कराया। जिसके बाद से पुलिस की कार्यवाही में काफी चीज़े बाहर आयी।
2 चार्ज शीट हुई दर्ज़ , 3 की तैयारी
इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज़ के बाद पुलिस ने इरफ़ान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 मुक़दमे दर्ज़ किया है जिसमे २ की चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है और 3 चार्ज शीट अभी तैयार हो रही।