”भारत के साथ हमारे संबंध ऐतिहासिक और चट्टान की तरह मजबूत, चीन के साथ सिर्फ आर्थिक संबंध” : बांग्लादेश विदेश मंत्री

175
FILE PHOTO

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों को ऐतिहासिक और ”चट्टान की तरह मजबूत” करार देते हुए शनिवार को कहा कि इन्हें कोई भी चीज नुकसान नहीं पहुंचा सकती. मोमिन ने कहा कि बांग्लादेश के भारत और चीन के साथ संबंधों के परिप्रेक्ष्य अलग-अलग हैं और इनकी तुलना नहीं की जा सकती. मोनिन ने 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये भारतीय सीमा से लगे पश्चिमी मेहरपुर में एक स्मारक का दौरा करने के बाद यह बात कही.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”हमें समान दृष्टिकोण से संबंधों की तुलना नहीं करनी चाहिये.” मोमिन ने कहा, ”भारत के साथ हमारे संबंध ऐतिहासिक….चट्टान की तरह मजबूत हैं; यह खून का रिश्ता है जबकि चीन के साथ मुख्य रूप से आर्थिक संबंध हैं.” उन्होंने कहा, ”हमारी जीत भारत की जीत है. हमारा विकास भारत का विकास है….इस (बांग्लादेश-भारत) संबंध को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.”

मंत्री से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के साथ बांग्लादेश के संबंधों के बारे में पूछा गया था, जिसपर उन्होंने यह टिप्पणी की. मोमिन ने भारत के साथ मौजूदा संबंधों को ”शानदार” करार देते हुए कहा कि दोनों देश अगले साल बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत ने जल बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ाते हुए भूमि और समुद्री सीमाओं तथा सुरक्षा जैसे द्विपक्षीय मुद्दों को हल किया है.

मोमिन ने कहा, ”हालांकि कुछ मुद्दे बाकी हैं…हम उन्हें भी सुलझा लेंगे.” उन्होंने भारत और चीन के बीच तनाव पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि ”यह उनका विषय है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.” मोमिन ने कहा कि बांग्लादेश का ध्यान दोनों देशों के साथ रिश्तों को बनाए रखते हुए अपने विकास पर केंद्रित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here