यूपी के बलरामपुर-तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बलरामपुर पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान ज़हीर के साथ उसकी बेटी और दामाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में रोड़ा बनने के चलते 5 दिन पहले सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या हुई थी. आरोप है कि रिजवान जहीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या करवाई थी.
बलरामपुर पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिजवान, जेबा व रमीज को ललिया थाना में लाया गया है. तीन अन्य आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आज ही पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठाएगी.