देशताज़ा बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह की मौत By Khushi Sonker - October 9, 2022 108 FacebookTwitterWhatsApp एक दुखद घटना में, रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना शहर के नानपारा के मसुकपुर इलाके की बताई जा रही है, जब कई लोग बारावफात के लिए जुलूस निकाल रहे थे.