टाइगर-3 के सेट से आयी बुरी खबर, शूटिंग के दौरान सलमान खान हुए घायल..

113

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. रिलीज से पहले ही इस फिल्म के काफी चर्चे हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं. हाल ही में सलमान खान टाइगर-3 की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. सलमान खान को कंधे पर गहरी चोट आई है. सलमान खान ने इसकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें सलमान खान ने कंधे पर पट्टी बांध रखी है.

फोटो पोस्ट करते हुए सलमान खान ने बताया कि वे चोटिल हो गए हैं. हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के हिट ना हो पाने के बाद सलमान खान को एक और झटका लगा है. हालांकि फिल्म की तैयारी जोरों पर है. सलमान खान भी शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के ख्वाब देख रहे हैं. फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन चोटिल होने के बाद सलमान खान ने शूटिंग से ब्रेक लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here